फिल्म ‘अंधाधुन’ के बाद क्या
दोबारा साथ काम करेंगे आयुष्मान और श्रीराम राघवन ?
फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपने फिल्मी करियर का शुरुआत करने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना अपने डेब्यू
से लेकर अब तक लगातार बॉलीवुड में तहलका मचा रहे हैं। अपनी पहली ही फिल्म विक्की डोनर
में एक स्पर्म डोनर का किरदार निभाने के लिए आयुष्मान को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर
अवॉर्ड मिला था। तब से लेकर अब तक आयुष्मान एक से बढ़कर एक हिट फिल्में कर रहे हैं।
इसी कड़ी में एक खबर सामने आयी है कि फिल्म अंधाधुन में
साथ काम करने वाले श्रीराम राघवन और आयुष्मान खुराना दोबारा साथ काम कर सकते हैं।
इस थ्रिलर फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया था जिसने राष्ट्रीय फिल्म
पुरस्कार 2018 के तीन पुरस्कार, बेस्ट हिन्दी फिल्म, बेस्ट
स्क्रीनप्ले और बेस्ट एक्टर(आयुष्मान खुराना), जीते थे।
द एशियन ऐज के रिपोर्ट के अनुसार निदेशक राघवन और अभिनेता
खुराना जल्द ही एक और फिल्म में साथ काम कर सकते हैं। बताते चलें कि राघवन ने एक
पटकथा भी लिख ली है। हालांकि आयुष्मान अभी अपने अगले कुछ कामों में काफी
व्यस्त हैं। निदेशक राघवन ने बताया कि खुराना अभी व्यस्त चल रहे हैं लेकिन मुझे
आशा है कि वो जैसे ही खाली होंगे तो मेरी स्क्रिप्ट जरूर सुनेंगे। फिलहाल तो राघवन
भी अपने अगले कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर जी जान से लगे हुए हैं।
आपको
बता दें कि जब बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार आयुष्मान के नाम हुआ था तो
उस समय वो उस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। वो उस समय सेट पे अपनी शूटिंग पूरी कर
रहे थे। बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड आयुष्मान खुराना और विकी कौशल ने साझा
किया था। इसके बाद सबसे पहले विकी कौशल ने ही फोन करके आयुष्मान को बधाई दी थी।
इसके उपरांत तो उनके दोस्तों, रिश्तेदारों और बॉलीवुड के जाने माने
चेहरों की तरफ से भी खुराना को बधाइयां मिलने लगीं जिसमें बॉलीवुड के महानायक बिग
बी भी शामिल थे।
अपनी
मेहनत और लगन के बदौलत फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके खुराना ने लैकमे
फैशन वीक 2019 के शोस्टॉपर भी रहे। उन्होंने रैंप पे
वॉक कर के वहां मौजूद सभी लोगों को सम्मोहित कर दिया। आशा है कि बॉलवुड का यह
चमकदार सितारा यूं ही चमकता रहेगा।
Comments
Post a Comment