Skip to main content

फिल्म ‘अंधाधुन’ के बाद क्या दोबारा साथ काम करेंगे आयुष्मान और श्रीराम राघवन ?


फिल्म अंधाधुन के बाद क्या दोबारा साथ काम करेंगे आयुष्मान और श्रीराम राघवन ?



फिल्म विक्की डोनर से अपने फिल्मी करियर का शुरुआत करने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना अपने डेब्यू से लेकर अब तक लगातार बॉलीवुड में तहलका मचा रहे हैं। अपनी पहली ही फिल्म विक्की डोनर में एक स्पर्म डोनर का किरदार निभाने के लिए आयुष्मान को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। तब से लेकर अब तक आयुष्मान एक से बढ़कर एक हिट फिल्में  कर रहे हैं।
              

इसी कड़ी में एक खबर सामने आयी है कि फिल्म अंधाधुन में साथ काम करने वाले श्रीराम राघवन और आयुष्मान खुराना दोबारा साथ काम कर सकते हैं। इस थ्रिलर फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया था जिसने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 के तीन पुरस्कार, बेस्ट हिन्दी फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एक्टर(आयुष्मान खुराना), जीते थे।
द एशियन ऐज के रिपोर्ट के अनुसार निदेशक राघवन और अभिनेता खुराना जल्द ही एक और फिल्म में साथ काम कर सकते हैं। बताते चलें कि राघवन ने एक पटकथा भी  लिख ली है। हालांकि आयुष्मान अभी अपने अगले कुछ कामों में काफी व्यस्त हैं। निदेशक राघवन ने बताया कि खुराना अभी व्यस्त चल रहे हैं लेकिन मुझे आशा है कि वो जैसे ही खाली होंगे तो मेरी स्क्रिप्ट जरूर सुनेंगे। फिलहाल तो राघवन भी अपने अगले कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर जी जान से लगे हुए हैं।
              आपको बता दें कि जब बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार आयुष्मान के नाम हुआ था तो उस समय वो उस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। वो उस समय सेट पे अपनी शूटिंग पूरी कर रहे थे। बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड आयुष्मान खुराना और विकी कौशल ने साझा किया था। इसके बाद सबसे पहले विकी कौशल ने ही फोन करके आयुष्मान को बधाई दी थी। इसके उपरांत तो उनके दोस्तों, रिश्तेदारों और बॉलीवुड के जाने माने चेहरों की तरफ से भी खुराना को बधाइयां मिलने लगीं जिसमें बॉलीवुड के महानायक बिग बी भी शामिल थे।
              अपनी मेहनत और लगन के बदौलत फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके खुराना ने लैकमे फैशन वीक 2019 के शोस्टॉपर भी रहे। उन्होंने रैंप पे वॉक कर के वहां मौजूद सभी लोगों को सम्मोहित कर दिया। आशा है कि बॉलवुड का यह चमकदार सितारा यूं ही चमकता रहेगा।


Comments

Popular posts from this blog

फिल्म समीक्षा:- अछूत कन्या

फिल्म समीक्षा:-  अछूत कन्या फिल्म का नाम - अछूत कन्या ( 1936) अवधि: 136 मिनट निर्देशक फ्रांज असपेन: हिमांशु राय बैनर- बॉम्बे टॉकीज लिमिटेड ' अछूत कन्या ' बॉम्बे टॉकीज के बैनर के तहत बनाई गई एक प्रसिद्ध फिल्म है जो भारतीय समाज के अंधेरे पक्ष को उजागर करती है। यह फिल्म बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे स्वतंत्रता से लगभग दस साल पहले बनाया गया था। इस फिल्म को देखकर यह ज्ञात होता है कि लोग कैसे रहते थे और उस समय की सामाजिक पृष्ठभूमि क्या थी। यह फिल्म दुखिया के बेटे के प्रेम संबंध , रेलवे के अस्पृश्य गेट कीपर , कस्तुरी और ब्राह्मण किराने के व्यापारी मोहन के बेटे प्रताप के साथ प्रेम संबंध पर केंद्रित है। फिल्म की शुरुआत रेलवे क्रॉसिंग के दृष्टिकोण से है। एक जोड़े कार में रेलवे क्रॉसिंग पार करने के लिए आता है। रात बहुत करीब है और रेलवे बंद है। वह द्वार खोलने के लिए द्वारपाल को बताता है। लेकिन द्वारपाल द्वार खोलने से इंकार कर देता है। उन्हें मजबूरी में इंतजार करना पड़ता है। रेलवे गेट के किनारे पर एक स्मारक है जिसमें एक महिला का आकार उत्कीर्ण  है।   ...

जनसंख्या वृद्धि :- परमाणु विस्फोट से भयानक होगा जनसंख्या विस्फोट

जनसंख्या वृद्धि :-  परमाणु विस्फोट से भयानक होगा जनसंख्या विस्फोट भारत सहित संपूर्ण दुनिया में अनेकों समस्याएं हैं जैसे- पर्यावरण प्रदूषण , बेरोजगारी , युद्ध स्थिति , सीमा को लेकर तनाव , राजनैतिक तनाव , धार्मिक मुद्दे , व्यापार इत्यादि। इन्हीं कुछ सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है जनसंख्या वृद्धि। तय सीमा से अधिक जनसंख्या किसी भी देश के लिए परेशानी का सबब बनती है। परिचय व आंकड़े सुप्रसिद्ध विचारक गार्नर के अनुसार किसी भी देश की जनसंख्या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए , जितनी उस देश के पास साधन-संपन्नता हो। अगर हम इसे दूसरी भाषा में समझें तो जनसंख्या किसी भी देश के लिए वरदान होती है परंतु जब अधिकतम रेखा को पार कर जाती है तो वहीं जनसंख्या अभिशाप बन जाती है। भारत में जनसंख्या सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। भारत की जनसंख्या दिन दोगुनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रही है। बढ़ती हुई जनसंख्या का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारत की जनसंख्या मात्र 36 करोड़ थी। सन 1991 में यह 86 करोड़ थी। 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या लगभग 102 करोड़ थ...

How would 'vada pav' thank you speech on winning global food award:-

How would 'vada pav' thank you speech on winning global food award:- Vada pav vada pav vada paw would have introduced you and me in a similar way. I want to tell you my little story, Vada Pav, if you feel bad or indecent, I will apologize.  I do not know where I was born, but I can definitely say that I grew up in Mumbai. During childhood, very few people knew me during my initial stages, but they say that not everyone changes time and every big thing starts from the small. Time also changed for me, and the city of Mumbai supported me and people here. The children going to school, the workers going to work, the laborers returning from hard labor, gradually everyone adopted me and made a taste of their tongue. Yes, some big people used to keep a distance from me, but with time, these distances disappeared and I also climbed on their tongue. The wheel of time turned around and I got the love of old and children. I would be wrong to say that only Mumbai and the peop...